सोन नदी का जलस्तर बढ़ने से तटीय गांवों में बाढ़ का खतरा

Satveer Singh

कलेर (अरवल): प्रखंड क्षेत्र के बेलाव सोन नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से तटीय गांवों में खतरा मंडराने लगा है। लगातार बारिश और नदी में पानी की आवक बढ़ने के कारण नदी किनारे बसे गांवों में दहशत का माहौल बन गया है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अंचलाधिकारी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है और बाढ़ से निपटने की तैयारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है तथा सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।

वहीं, बेलाव पैक्स अध्यक्ष मुलायम यादव ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व में जब भी नदी का जलस्तर बढ़ता था, तो आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा पहले ही अलर्ट जारी कर दिया जाता था। इससे लोग समय पर सतर्क हो जाते थे, लेकिन इस बार समय रहते कोई कदम नहीं उठाया गया।

लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने स्थिति पर निगरानी बढ़ा दी है और राहत बचाव दलों को तैयार रखा गया है। ग्रामीणों से अपील की गई है कि अफवाहों से बचें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

(रिपोर्ट: सतवीर सिंह)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top