मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड के धरमासती गंडामण बाजार स्थित मुख्य सड़क की जर्जर हालत और जलजमाव से परेशान ग्रामीणों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने सड़क पर धान की रोपाई कर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया।
क्यों किया गया विरोध?
ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क मशरक मुख्यालय को मशरक-सहाजितपुर-एकमा मुख्य पथ से जोड़ती है और सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र तक जाती है। बावजूद इसके सड़क की हालत बेहद खस्ता है और लंबे समय से मरम्मत नहीं हुई है। बरसात के मौसम में सड़क पर पानी भर जाने से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय प्रतिनिधियों की बेरुखी पर नाराजगी
ग्रामीणों ने कहा कि कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मरम्मत की मांग की गई, लेकिन किसी ने सुध नहीं ली। इस उपेक्षा से नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर धान रोपकर विरोध जताया।
सरपंच संघ अध्यक्ष का बयान
सरपंच संघ अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा,
"मरम्मत कार्य नहीं होने और जलजमाव की वजह से लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। जब तक सड़क की मरम्मत नहीं होती, विरोध जारी रहेगा।"
कौन-कौन रहे शामिल?
विरोध प्रदर्शन में सरपंच संघ अध्यक्ष अजय सिंह, रविन्द्र चौधरी, डब्लू बाबा, विपिन राम, रोहित सिंह, नागेन्द्र कुमार, लखी कुमार, राकेश कुमार, संजय कुमार समेत कई ग्रामीण शामिल हुए।