सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान का शुभारंभ

Satveer Singh
0
सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान का शुभारंभ
सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान का शुभारंभ

छपरा : मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी टीकाकरण अभियान की शुरुआत मांझी प्रखंड के दलन सिंह उत्क्रमित उच्च विद्यालय में की गई। यह कार्यक्रम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. रोहित कुमार के निर्देश पर आयोजित हुआ।

इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रबंधक राम मूर्ति, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विभा रानी, विद्यालय के प्रचार्य रवीन्द्र कुमार, यूनिसेफ की प्रतिनिधि नुसरत जहाँ और डब्ल्यूएचओ मॉनिटर मंटू सिंह की देखरेख में कुल 40 छात्राओं को एचपीवी का टीका लगाया गया।

डॉ. रोहित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह टीका 9 से 14 वर्ष की उम्र की बच्चियों के लिए अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर से बचाव के प्रति जागरूक करना है।

डॉ. कुमार ने आगे बताया कि यह टीकाकरण अभियान विद्यालय से शुरू होकर पूरे प्रखंड के सभी गांवों तक पहुंचेगा। टीका लगवाने के लिए बच्चियों का आधार नंबर होना आवश्यक है और अभिभावकों की सहमति भी जरूरी है।

इस अभियान से बच्चियों को भविष्य में होने वाले कैंसर के खतरे से बचाने में मदद मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!