सिपाही भर्ती परीक्षा में दो ‘मुन्ना भाई’ गिरफ्तार

Satveer Singh

किशनगंज में बुधवार को सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। केंद्रीय सिपाही चयन पर्षद द्वारा आयोजित इस परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा देने आए दो फर्जी अभ्यर्थियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, पहला फर्जी अभ्यर्थी गुड्डू कुमार है, जो सौर बाजार का रहने वाला है। वह सोनू कुमार की जगह चकला उत्क्रमित विद्यालय केंद्र में परीक्षा दे रहा था। वहीं दूसरा अभ्यर्थी आदित्य राज, सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) का निवासी है। वह शत्रुघ्न कुमार की जगह जगन्नाथ स्कूल केंद्र में परीक्षा देने पहुंचा था।

दोनों की पोल बायोमैट्रिक जांच के दौरान खुली। जांच में पता चला कि ये अभ्यर्थी वास्तविक उम्मीदवारों के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे। एसपी सागर कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस ने चेतावनी दी है कि परीक्षा में किसी भी तरह की धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top