बोल बम के नारों से गुंजायमान हुआ सुल्तानगंज, लाखों कांवड़िए पैदल निकले बाबा धाम की ओर |
भागलपुर, सुल्तानगंज। पावन सावन मास की शुरुआत होते ही बिहार के सुल्तानगंज में आस्था का महासागर उमड़ पड़ा है। उत्तरवाहिनी गंगा से पवित्र जल लेकर लाखों की संख्या में शिवभक्त बाबा बैद्यनाथधाम, देवघर की ओर कांवड़ यात्रा पर निकल पड़े हैं। पूरा इलाका ‘हर हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के नारों से गूंज रहा है।
श्रद्धालुओं की भीड़ अजगैबीनाथ मंदिर से लेकर देवघर तक फैली हुई है। कोई झारखंड से, कोई बंगाल से, कोई उत्तर प्रदेश से, तो कोई नेपाल से – हर दिशा से भक्त बाबा के दरबार की ओर कांवड़ उठाए बढ़ रहे हैं। नंगे पांव, कंधे पर कांवड़ और दिल में श्रद्धा लिए भक्त करीब 105 किलोमीटर की कठिन पदयात्रा पूरी करने को तैयार हैं।
एक कांवड़िया रोहन प्रसाद (कोलकाता) ने कहा, “हम हर साल बाबा का जल चढ़ाने यहां आते हैं। इस बार प्रशासन ने बहुत अच्छी व्यवस्था की है – स्वास्थ्य सेवा, टेंट और पीने का पानी सब कुछ मिल रहा है। बाबा सबका भला करें।”
इसी तरह सनी कुमार सिंह और कार्तिक कहार, जो कोलकाता से आए हैं, ने बताया कि उन्हें यात्रा में कहीं कोई दिक्कत नहीं हुई। शिवभक्तों की टोली ढोल-नगाड़े, बैंड-बाजे और हर-हर महादेव के जयकारों के साथ नाचते-गाते आगे बढ़ रही है।
महिला श्रद्धालु भी इस बार बड़ी संख्या में शामिल हैं। एक महिला कांवड़िया ने बताया, “हम बंगाल से आए हैं। बाबा का बुलावा आया था, इसलिए चले आए। यहां आकर मन को बहुत शांति मिलती है। रास्ते में सुरक्षा और सुविधा की पूरी व्यवस्था है।”
प्रशासन की ओर से इस बार यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। जगह-जगह मेडिकल कैंप, पानी की टंकियां, सीसीटीवी निगरानी, विश्राम केंद्र और महिला सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।
सावन के पहले सोमवार तक यह धार्मिक उत्सव अपने चरम पर पहुंच जाएगा। इस दौरान देवघर का बाबा बैद्यनाथ धाम शिवभक्तों से गुलजार रहेगा और हर कोना भक्तिरस से सराबोर होगा।