PMCH की महिला GNM की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने सिर पर पीछे से किया शूट

Satveer Singh
0

नालंदा। जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत डोइया गांव में जमीन विवाद को लेकर एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान 60 वर्षीय सुशीला देवी के रूप में हुई है, जो पटना के पीएमसीएच (PMCH) में जीएनएम (GNM) पद पर कार्यरत थीं।

जानकारी के अनुसार, घटना शनिवार की सुबह तब घटी जब सुशीला देवी अपने घर पर थीं। पीछे से आए बदमाशों ने उनके सिर पर गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी हालत गंभीर हो गई। परिजनों और ग्रामीणों की मदद से उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए मॉडल अस्पताल, बिहारशरीफ ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतका की बहू सोनी कुमारी ने बताया कि परिवार का गांव के चचेरे भाइयों से साढ़े चार बीघा जमीन को लेकर वर्षों से विवाद चला आ रहा था। इसी विवाद को लेकर महिला की हत्या की गई है।

घटना की सूचना मिलते ही नूरसराय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कहा है कि मामले की छानबीन की जा रही है और अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

हत्या की इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं महिला स्वास्थ्यकर्मी की मौत से चिकित्सा जगत में भी शोक की लहर दौड़ गई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top