पतरघट सीओ और कंप्यूटर ऑपरेटर 20,000 की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई

Satveer Singh
0

भागलपुर/सहरसा। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सहरसा जिले के पतरघट अंचल अधिकारी (सीओ) राकेश कुमार और उनके कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल कुमार को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, भागलपुर की टीम ने की।

ब्यूरो के डीएसपी विंध्याचल प्रसाद ने बताया कि परिवादी कैलाश यादव अपनी बहन द्रोपदी देवी की 61.98 डिसमिल जमीन का दाखिल-खारिज करवाना चाहते थे। उन्होंने ऑनलाइन आवेदन कर पतरघट सीओ राकेश कुमार से संपर्क किया। इस दौरान सीओ ने दाखिल-खारिज के एवज में 20,000 रुपये रिश्वत की मांग की और अपने कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल कुमार से मिलने को कहा।

जब परिवादी ने राहुल कुमार से संपर्क किया, तो उसने भी पैसे लेकर आने पर काम पूरा करने की बात कही। इसके बाद कैलाश यादव ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत की सत्यता की जांच सहायक निरीक्षक मनिकांत सिंह द्वारा की गई, जो सही पाई गई। इसके बाद ब्यूरो की विशेष टीम ने पतरघट अंचल कार्यालय में जाल बिछाकर सीओ राकेश कुमार और कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

डीएसपी विंध्याचल प्रसाद ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top