अरवल। अरवल पुलिस ने करपी थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग अपहरण मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने विभिन्न राज्यों से तीनों अपहृतों को सुरक्षित बरामद कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, पहला मामला करपी थाना कांड संख्या 68/25, दिनांक 03 अप्रैल 2025 का है। इस मामले में धारा 140(3) के तहत अपहृत को हरियाणा के गुरुग्राम से बरामद किया गया।
दूसरा मामला कांड संख्या 90/25, दिनांक 08 मई 2025 का है। इसमें धारा 137(2)/96/352 के तहत अपहृत को गुजरात के गांधीनगर से पुलिस ने सकुशल बरामद किया।
तीसरा मामला करपी थाना कांड संख्या 109/25, दिनांक 03 जून 2025 का है। इसमें धारा 87 के तहत अपहृत को महाराष्ट्र के नासिक से पुलिस टीम ने बरामद किया।
पुलिस ने बताया कि तीनों मामलों में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने टीम के सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
रिपोर्ट: सतवीर सिंह