अरवल। गुप्त सूचना के आधार पर अरवल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रॉकी कुमार, पिता विजयेंद्र चंद्रवंशी, स0-माहपुर बारा, थाना-करपी, जिला-अरवल के रूप में हुई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी को सोमवार (21 जुलाई 2025) को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक देसी पिस्टल बरामद हुई। इस मामले में अरवल थाना कांड संख्या 268/25, दिनांक 21.07.2025 दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-बी)ए/26 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
अरवल पुलिस ने बताया कि अपराध और असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
रिपोर्ट: सतवीर सिंह