अरवल। राष्ट्रीय हिंदू महासभा की महत्वपूर्ण बैठक आज संपन्न हुई, जिसमें संत प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव श्री धर्मेंद्र कुमार वर्मा उर्फ बाबा जी का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने बाबा जी का ताजपोशी कर सम्मान पत्र प्रदान किया।
सम्मान समारोह में राष्ट्रीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री लोकनाथ सिंह, राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती मेनका पटेल, जिला अध्यक्ष आलोक कुमार सिन्हा, प्रदेश महासचिव श्री कौस्तुभ कुमार चतुर्वेदी सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए।
इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि बाबा जी के नेतृत्व में संगठन को नई दिशा और ऊर्जा प्राप्त होगी। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय विवेक शर्मा, महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा वेद एवं संगठन के संरक्षक जगत गुरु विद्या चेतन जी महाराज ने भी शुभकामनाएं और बधाई संदेश भेजा।
कार्यक्रम में संगठन की एकता और मजबूती पर जोर दिया गया और आने वाले समय में हिंदू समाज के उत्थान के लिए संगठित प्रयास करने का संकल्प लिया गया।