अरवल। दिनांक 14 जुलाई को जहानाबाद रोड स्थित रोज़पर के पास एक सड़क हादसे में गंगापुर निवासी एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सांसद प्रतिनिधि राजू रंजन पासवान, जो उर्मिला देवी फाउंडेशन के अध्यक्ष भी हैं, तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और घायल महिला को अपनी निगरानी में अरवल सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
सांसद प्रतिनिधि ने अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों से मुलाकात की और महिला को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीड़िता का इलाज प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा और हर संभव मदद की जाएगी।
यह पूरी घटना उस समय हुई जब राजू रंजन पासवान मिर्जापुर में नेता विरोधी दल के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। कार्यक्रम से पहले ही वह दुर्घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे और मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए घायल महिला की सहायता की।
स्थानीय लोगों ने सांसद प्रतिनिधि की तत्परता और मानवीय व्यवहार की सराहना की है। उर्मिला देवी फाउंडेशन की ओर से घायल महिला के इलाज और देखभाल की जिम्मेदारी ली गई है।
रिपोर्ट:- सतवीर सिंह