अरवल। जिले में अपराध की घटनाओं ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। दिनांक 13 जुलाई 2025 को बेलखारा निवासी मनोज पासवान (पिता स्वर्गीय तुलसी पासवान) तथा फखरपुर निवासी अजय पासवान के पुत्र अमन कुमार की अपराधियों ने बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।
घटना की जानकारी मिलने पर सांसद प्रतिनिधि सह उर्मिला देवी फाउंडेशन के अध्यक्ष राजू रंजन पासवान मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे। उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से मांग की कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
स्थानीय लोगों ने भी हत्या की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई है और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
रिपोर्ट: सतवीर सिंह