महिला थाना अध्यक्ष एवं उनके ड्राइवर को निगरानी टीम ने घुस लेते हुए किया गिरफ्तार, पुलिस महकमा में मची हलचल

Satveer Singh
0

समस्तीपुर। शनिवार को महिला थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी व उनके ड्राइवर गुड्डू कुमार को निगरानी विभाग की टीम ने 20 हजार रुपये घुस लेते रंगे हांथ किया गिरफ्तार। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छतौना गांव निवासी एक महिला ने मारपीट करने का मामले को लेकर महिला थाना में आवेदन दिया था। जिसमें छतौना गांव निवासी राजीव रंजन सिंह को किसी केश फंसाने की बात आ रही थी। 

इसे हल करने के लिए थानेदार ने राजीव रंजन सिंह को थाना पर बुलाई और केश को रफा दफा करने के लिए सबसे पहले चालीस हजार रुपया की मांग की थी परंतु बीस हजार रुपया पर तय हो गया था। संयोग से छतौना गांव निवासी राजीव रंजन सिंह को निगरानी विभाग का नंबर मिल गया और उसने थानेदार द्वारा घुस मांगने की शिकायत निगरानी विभाग से 10 जुलाई 2025 को शिकायत की थी। 

शिकायत मिलते ही निगरानी विभाग की टीम हड़कत में आई और थानेदार को रंगे हांथ पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया। इधर पूछे जाने पर निगरानी विभाग पटना के पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि इसकी सत्यापित 18 जुलाई 2025 को हो गई थी। उसके बाद निगरानी टीम ने एक धावादल गठित कर महिला थाना के आसपास दूरी बनाकर शिकायतकर्ता को रुपये लेकर थाना पर भेजा। 

रुपये थाना अध्यक्ष पुतुल कुमारी ने ड्राइवर गुड्डू कुमार को देने को कहा। महज 20 हजार रुपया लेते ही निगरानी टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और दोनों को अपने साथ पटना लेते चली गई। 

इधर महिला थाना अध्यक्ष पुतुल कुमारी एवं उनके ड्राइवर की गिरफ्तारी होने पर पुलिस महकमा में हलचल मची हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(2)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top