मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने कहा- आंदोलन जारी रहेगा |
अरवल। बिहटा-अरवल-औरंगाबाद रेलवे लाइन संघर्ष समिति के मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने कहा कि पिछले 12 वर्षों से इस रेलवे लाइन की मांग को लेकर संघर्ष जारी है और तब तक जारी रहेगा जब तक यह सपना पूरा नहीं हो जाता।
शनिवार को उन्होंने जहानाबाद के सांसद डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव से मुलाकात कर आगामी लोकसभा सत्र में इस मुद्दे को मजबूती से उठाने की मांग की। इस दौरान सांसद से उनके लेटरहेड पर रेल मंत्री को पत्र लिखवाया गया।
मनोज सिंह यादव ने सांसद को याद दिलाया कि लोकसभा चुनाव के दौरान इस रेलवे लाइन को लेकर जनता से वादा किया गया था। उन्होंने कहा, "सड़क पर संघर्ष हम करेंगे, सदन में संघर्ष आप करें।"
सांसद ने आश्वासन दिया कि वह सदन में यह मुद्दा मजबूती से उठाएंगे। साथ ही संघर्ष समिति ने कहा कि जल्द ही चारों संसदीय क्षेत्रों के सांसदों से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा जाएगा ताकि इस लंबे समय से लंबित मांग को पूरा कराया जा सके।
रिपोर्ट: सतवीर सिंह