अरवल। बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 20 जुलाई 2025 को केंद्रीय चयन परिषद द्वारा आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा को लेकर अरवल पुलिस ने अभ्यर्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है।
एडवाइजरी के अनुसार, यदि किसी अभ्यर्थी को परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की समस्या आती है या किसी कारणवश निर्धारित परीक्षा केंद्र तक पहुँचने में कठिनाई होती है, तो वे तुरंत अरवल पुलिस के हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें। हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार हैं:
6203972567, 9572515656, 7004459631, 9708799226
अरवल पुलिस ने स्पष्ट किया है कि समस्या की सूचना मिलते ही अभ्यर्थी को उसके परीक्षा केंद्र तक पहुँचाने के लिए तत्काल मदद उपलब्ध कराई जाएगी।
पुलिस प्रशासन ने सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि "अरवल पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है।"
रिपोर्ट: सतवीर सिंह