बिजली की करंट से दुकानदार की हुई मौत

Satveer Singh
0

समस्तीपुर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर रोड स्थित गुरुवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे दुकानदार की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहनपुर निवासी विक्रम कुमार (22) के रूप में की गई है। घटना के संबंध में परिजन बताते है कि गुरुवार की सुबह विक्रम मोहनपुर रोड स्थित हार्डवेयर की दुकान खोलने घर से करीब 9:00 बजे निकले थे। दुकान का गेट खोलकर अंदर जैसे ही प्रवेश किया कि वह करंट की चपेट में आ गया। करंट की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से झुलस गया था। जबकि बिजली की करंट पूरे दुकान में फैली हुई थी। बताया जाता है कि बुधवार को उक्त दुकान में बिजली मिस्त्री द्वारा बिजली वायरिंग का काम किया गया था। लोग अंदेशा लग रहे हैं कि कोई नंगा तार छूट गया होगा, जिस कारण दुकान में करंट फैल गई है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को सूचित कर लाइन कटवाया। उसके बाद युवक को बेहोशी अवस्था में एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। हालत नाजुक देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल के चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। गांव में मातमी में सन्नाटा पसरा था। बतादें कि विक्रम 2 साल पूर्व हार्डवेयर की दुकान खोली थी। दुकान खोलने के बाद अच्छा खासा सेल होने के कारण दुकान में काफी सामान रखा गया था। विक्रम दो भाइयों में सबसे छोटा भाई था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!