Type Here to Get Search Results !

बिथान के सलहा बुजुर्ग गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत पर राजद नेता ललन यादव परिजनों से मिलकर जताया गहरी संवेदना


समस्तीपुर। जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के बिथान प्रखण्ड अन्तर्गत लरझाघाट थाना क्षेत्र के सलहा बुजुर्ग गाँव में मंगलवार को वार्ड संख्या 14 में बहुत ही हृदय विदारक घटना घटित होने से शौचालय टंकी साफ करने उतरे एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत से सलहा बुजुर्ग पंचायत में मातमी सन्नाटा पसर गया। घटना की जानकारी मिलते ही समस्तीपुर जिला राजद उपाध्यक्ष ललन यादव ने बुधवार को सलहा बुजुर्ग गाँव पहुँचकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृत आत्मा के लिए ईश्वर से शान्ति प्रार्थना किया। वहीं उन्होंने प्रशासन से उचित मुवावजा की मांग करते हुए अन्य सहायता की मांग किया। मौके पर हसनपुर राजद प्रखण्ड अध्यक्ष सह देवड़ा पंचायत के मुखिया राम प्रमोद यादव, युवा राजद नेता भवेश यादव, संदीप कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे। मालुम हो कि मंगलवार को शौचालय की टंकी को साफ करने उतरे 42 वर्षीय राम उमेश साह शौचालय के विषैले गैस से बेहोश हो गये काफी देर होने के बाद बाहर नहीं निकलने पर उनके भाई 38 वर्षीय दया राम साह भाई को देखने के लिए वे भी शौचालय के टंकी में उतर गये लेकिन वे भी बेहोश हो गये, लेकिन वे दोनों भाई काफी देर हो जाने के बाद बाहर नहीं निकले तो दया राम साह का पुत्र 15 वर्षीय राधे श्याम साह दोनों भाई को देखने के लिए शौचालय के टंकी में उतरा लेकिन वे भी काफी देर हो जाने बाद बाहर नहीं निकल पाये। काफी देर हो जाने पर परिजनों ने किसी आकस्मिक घटना की शंका जाहिर करते हुए शोर मचाने लगे जहाँ दर्जनों की संख्या में गाँव के लोग जुट गये और आनन फानन में जेसीबी मशीन लाकर टंकी के ढ़क्कन को तोड़कर तीनों बेहोश पड़े व्यक्ति को बाहर निकाले, लेकिन तबतक काफी देर हो चुका था। जिसे परिजनों ने बेहोशी के हालत में हसनपुर सीएसपी अस्पताल लाया, जहाँ चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति बताकर बाहर रेफर कर दिया। परिजनों ने गंभीर स्थिति में तीनों को बेगूसराय में भर्ती कराया जहाँ इलाज के दौरान तीनों की मौत एक के बाद होते चला गया जो हसनपुर क्षेत्र के लिए काफी पीड़ा दायक है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

#codes

Hollywood Movies