समस्तीपुर। मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में बुधवार को खेत का मुरेर तोड़ने के विवाद को लेकर एक वृद्ध महिला की पीट पीट कर हत्या कर दी गई है। मृतका की पहचान गंगापुर गांव के वार्ड संख्या 8 निवासी रामनंदन सिंह की पत्नी फूल कुमारी देवी (65) के रूप में की गई है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गांव के ही साहिल एवं सतीश कुमार खेत की जुताई करवा रहे थे। उसी क्रम में खेत की मुरेर टूटी थी। महिला द्वारा पूछने पर उन लोगों ने उसके साथ लाठी डंडा से मारपीट करने लगा। लाठी डंडे की उक्त महिला चोट बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों को आते देख दोनों आरोपी घटनास्थल पर से फरार हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही मुसरीघरारी पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद मृतका के पुत्र देवेंद्र कुमार ने हत्या की प्राथमिक की दर्ज कराते हुए साहिल एवं सतीश कुमार को आरोपित किया है। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में समस्तीपुर भेज दिया है। घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया था।
गंगापुर: खेत की मेड़ तोड़ने के विवाद में वृद्ध महिला की पीट-पीट कर हत्या
जुलाई 10, 2025
0
Tags