Type Here to Get Search Results !

जुट मिल प्रबंधक को सुरक्षा देने की मांग


समस्तीपुर। जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में संघर्ष समिति ने जुट मिल प्रबंधक को सुरक्षा देने की मांग जिला प्रशासन से किया है। समस्तीपुर जिला के गौरव बिहार के इकलौता उद्योग रामेश्वर जुट मिल मुक्तापुर में स्थित है जो इन दिनों अपराधियों की गिरफ्त में फंसा हुआ है। संघर्ष समिति के संयोजक रामबली महतो ने बताया कि इस जुट मिल में कई वर्षों से अपराधी तत्व के सैंकड़ों लोग मिल में कार्यरत थे और वे लोग अपने दबंगता से प्रतिदिन हाजरी बनाकर बिना काम किए चले जाते थे। जिसका विरोध डर से पूर्व के प्रबंधक भी नहीं कर पाते थे। संयोग बस इस बार नये प्रबंधक गणेश बोरल अपना योगदान 5 महीना पहले दिया और उन्होंने देखा कि इस मिल में बहुत बड़ा गोलमाल हो रहा है।सैकड़ो मजदूर हाजिरी बनाकर बिना काम किए चले जाते हैं और कुछ ऐसे भी स्टाफ लोग हैं जो बड़े पैमाने पर हेनस चोरी भी करते है। वैसे सभी लोगों पर प्रबंधक ने रोक लगाया और जो बात नहीं माना बिना काम किए ही पैसा लेना चाह रहा था वैसे लोगों को मिल से बाहर कर दिया। यहां तक की अवैध कामों में लिप्त मजदूर यूनियन के नेताओं को भी गेट से बाहर कर दिया गया। इसी आक्रोश में कुछ अपराधी तत्व के लोगों ने बार - बार मिल प्रबंधन पर हमला कर रहा है। कई बार जानलेवा हमला हो भी चुका है। जिसका प्राथमिकी स्थानीय कल्याणपुर थाना में दर्ज है फिर भी बार-बार हमला का प्रयास किया जा रहा है। आगे श्री महतो ने बताया कि अगर कुछ अनहोनी होती है तो सदा के लिए यह बिहार का इकलौता उद्योग बंद हो जाएगा और हजारों मजदूर के परिवार भूखे मरने पर विवश हो जाएगा इसलिए जिला प्रशासन को चाहिए कि अविलंब इस प्रबंधक को सुरक्षा प्रदान करें और मिल परिसर में पुलिस की गश्ती तेज करें। उन्होंने उच्च पदाधिकारी से ये भी मांग किया है कि जुट मिल से मात्र 2 किलोमीटर पर स्थापित मथुरापुर थाना से इस क्षेत्र को जोड़ा जाय, क्योंकि यह क्षेत्र कल्याणपुर थाना में है जो 16 किलोमीटर की दूरी पर है जिस कारण किसी भी घटना को सूचना देने के बावजूद भी आने में लगभग 1 घंटा लगता है तब तक अपराधी अपने घटना का अंजाम दे चुके होते हैं। इसलिए जनहित में अविलंब मथुरापुर थाना से नगर निगम के वार्ड संख्या 7, 8, 9, भागीरथपुर, मूसेपुर, मुक्तापुर क्षेत्र को जिस क्षेत्र के अंतर्गत रामेश्वर जुट मिल भी आता है इन इसलिए बगल के मथुरापुर थाना से जोड़ा जाय।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

#codes

Hollywood Movies