निर्वाचन सूची पुनरीक्षण को लेकर एसडीओ की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के साथ बैठक

Satveer Singh
0

अनुमंडल कार्यालय कक्ष में गुरुवार को निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी कुमार गौरव की अध्यक्षता में निर्वाचन सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

एसडीओ कुमार गौरव ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए अब तक की प्रगति पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं का गणना प्रपत्र अब तक प्राप्त नहीं हुआ है, उनकी सूची सभी दलों को उपलब्ध कराई गई है।

उन्होंने आग्रह किया कि बीएलए के माध्यम से ऐसे मतदाताओं से संपर्क कर उनका गणना प्रपत्र शीघ्र जमा कराया जाए, ताकि कोई भी योग्य मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।

एसडीओ ने सभी प्रतिनिधियों से अभियान को सफल बनाने में सहयोग की अपील की, जिससे मतदाता सूची की शुद्धता और विश्वसनीयता सुनिश्चित हो सके। बैठक में अनुमंडल कर्मियों समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(2)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top