समस्तीपुर। जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के दस नम्बर रेलवे ढ़ाला के समीप रेलवे ट्रैक पर सोमवार की सुबह एक विवाहिता महिला की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सर से सिर गायब होने से हत्या कर शव रेलवे लाइन किनारे फेंके जाने की आशंका व्यक्त की गई है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया। मृतिका की शिनाख्त नहीं हो सकी है। हाजीपुर - बरौनी रेल खंड के विद्यापतिधाम व हरपुर बोचहा हॉल्ट के मध्य में पोल नम्बर 207/ 34 एवं 207/ 35 के बीच में रविवार रात्रि में 63280 सवारी गाड़ी के ड्राइवर द्वारा विद्यापतिधाम स्टेशन मास्टर को बताया गया कि ट्रैक पर एक सिर कटी युवती की लाश पड़ी है। देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। घटनास्थल पर पहुंचे आरपीएफ के कॉस्टेबल सबल किशोर यादव ने आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की, लेकिन मृतिका की शिनाख्त नहीं हो सकी। उसके पास से कोई पहचान के लिए कुछ भी नहीं मिला है। मृतिका के शरीर पर पीले रंग की सलवार शूट पहने हुए थी। उक्त घटना को लेकर थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि शव के पोस्टमॉर्टम के बाद पता चलेगा कि उसकी मौत ट्रेन से कटकर अथवा किसी अन्य वजह से हुई है। शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है। गौरतलब हैं कि इसी इलाके में पिछले दो दिनों में रेलवे पटरी के किनारे शव मिलने की यह दूसरी घटना हैं। इससे पहले भी एक युवक का शव इसी ट्रैक के पास मिला था। लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आने से स्थानीय लोगों में डर और असुरक्षा की भावना बढ़ गई है।