अरवल। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 16 के पास स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय जनकपुर घाट में बच्चों की उपस्थिति लगातार घट रही है। कुल 170 नामांकित बच्चों में से सोमवार को केवल 58 बच्चों की उपस्थिति दर्ज की गई। यह विद्यालय कक्षा 1 से 5 तक संचालित है और इसमें 7 कमरे व 7 शिक्षक हैं।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक इस्लाम अहमद ने बताया कि स्कूल की चारदीवारी बेहद नीची होने के कारण बच्चे आसानी से बाहर चले जाते हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि चारदीवारी की ऊंचाई 7 से 8 फीट तक बढ़ाई जाए, जिससे बच्चों के भागने की समस्या खत्म हो और उपस्थिति में सुधार हो।
प्रधानाध्यापक ने बताया कि स्कूल के पीछे नाला होने के कारण अक्सर सूअर परिसर में घुस जाते हैं। इससे अभिभावक नाराज रहते हैं और बच्चों के नामांकन पर असर पड़ता है। साथ ही, कई बार स्कूल में चोरी की घटनाएं भी हो चुकी हैं, लेकिन थाना में आवेदन देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस सबूत की मांग करती है जबकि स्थल निरीक्षण नहीं किया जाता।
इसके अलावा, नगर परिषद द्वारा विद्यालय में चापाकल के लिए बोरिंग किया गया था, लेकिन अब तक पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी। चापाकल चालू नहीं होने से विद्यालय में पेयजल की समस्या बनी हुई है।
प्रधानाध्यापक ने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि इन समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए, ताकि बच्चों को सुरक्षित और बेहतर शिक्षा का माहौल मिल सके।
रिपोर्ट: सतवीर सिंह