अरवल: नगर परिषद क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण कई वार्डों में जलजमाव की समस्या सामने आ रही थी। इसको लेकर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष एवं इंकलाबी नौजवान सभा के जिला सचिव रामाकांत कुमार टुन्ना ने पहल करते हुए समस्याओं के समाधान पर कदम उठाए।
वार्ड संख्या 06 में काली मंदिर के पास एनएच द्वारा बनाई गई नाली का कनेक्शन अधूरा रहने से सड़क पर पानी भर रहा था, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। इस मुद्दे पर चर्चा कर कनेक्शन जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गई।
इसी प्रकार वार्ड संख्या 06 महावीर चौक के पास भी बारिश होने पर जलजमाव की समस्या बनी हुई थी। लोगों के आवागमन में आ रही दिक्कत को देखते हुए त्वरित समाधान की पहल की गई।
साथ ही वार्ड संख्या 09 मोकरी में नाली निर्माण कार्य को लेकर बैठक कर समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों एवं संबंधित लोगों से बातचीत की गई।
रामाकांत कुमार टुन्ना ने बताया कि नगरवासियों की सुविधा को देखते हुए इन सभी समस्याओं का जल्द समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
रिपोर्ट: सतवीर सिंह