अरवल। अहियापुर लख में विहान महिला विकास फाउंडेशन के तत्वावधान में शिवचर्चा सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सावन मास के पावन अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में महिलाएं शामिल हुईं। फाउंडेशन की प्रदेश संयोजक काजल राज शर्मा की अध्यक्षता में हुए समारोह में पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
शिवचर्चा के दौरान भक्तों ने भगवान भोलेनाथ की भक्ति में डूबकर भजन-कीर्तन किया। इस मौके पर काजल राज शर्मा ने कहा कि सावन मास शिवभक्ति का महीना है। उन्होंने कहा कि शिव ही गुरु और शिव ही शक्ति हैं। इस दौरान उन्होंने साहब श्री हरिंद्रानंद जी के विचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि जनमानस का कल्याण शिव गुरु के बिना संभव नहीं है। उन्होंने शिव से जुड़ने के लिए तीन सूत्र बताए—दया मांगना, शिवचर्चा करना और ‘नमः शिवाय’ का उच्चारण करते हुए प्रणाम करना।
काजल राज शर्मा ने कहा कि जगतगुरु शिव किसी भी जाति, धर्म, संप्रदाय या लिंग के भेदभाव के बिना सभी के गुरु हैं और हर कोई अपना शिष्यभाव अर्पित कर सकता है।
इस अवसर पर महिला मंच की संयोजक गुड़िया कुमारी, पालीगंज के पूर्व जिला परिषद सदस्य व भाजपा के बेगूसराय क्षेत्रीय प्रभारी रविंद्र रंजन कुमार, पूर्व पैक्स अध्यक्ष कौशल शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: सतवीर सिंह