0
Translate
Home  ›  बिहार समाचार

मुहर्रम पर्व पर मशरक में विधि व्यवस्था को निकाला गया फ्लैग मार्च

"मशरक (सारण)। मुहर्रम पर्व में शहरों और गांवों में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए मशरक थाना पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला।"


मशरक (सारण)। मुहर्रम पर्व में शहरों और गांवों में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए मशरक थाना पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। मढ़ौरा एसडीओ निधी राज , डीएसपी अमरनाथ,सीओ सुमंत कुमार , इंस्पेक्टर मनीष कुमार साहा और थानाध्यक्ष रणधीर कुमार के नेतृत्व में लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने अफवाहों से बचने की सलाह दी। एसडीओ निधि राज ने कहा कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य शांति और अमन-चैन बनाए रखना है। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। नागरिकों से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत प्रशासन को देने का अनुरोध किया गया। फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकल अस्पताल चौंक, महावीर चौक, महाराणा प्रताप चौंक, स्टेशन रोड होते हुए विभिन्न गांवों से गुजरा। डीएसपी अमरनाथ ने कहा कि मुहर्रम पर्व को ले बिल्कुल शांति व्यवस्था बनाए रखें। ताकि आपसी भाईचारा कायम रहे। सौहार्दपूर्ण वातावरण में सभी मिलकर मोहर्रम का त्यौहार मनावें। थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर साइबर सेल की नजर हैं इसलिए ऐसे पोस्ट करने से बचें जिससे गांवों में माहौल बिगड़े। यदि ऐसा करते पाए जाएंगे तो कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा।
Search
Menu
Theme
Share
Additional JS