घर ढ़लाई के दौरान करंट लगने से एक मजदूर की मौत, दो घायल

Satveer Singh
0

समस्तीपुर। सरायरंजन थाना क्षेत्र के खालिसपुर में शुक्रवार की दोपहर निर्माणाधीन भवन की छत की ढ़लाई में लगे एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। वहीं दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से झुलस गये। मृतक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के भगवतपुर बिनकरिया टोला निवासी गुलटेन पासवान के 35 वर्षीय पुत्र सुशील पासवान के रूप में की गई है। वहीं झुलसे लोगों में शत्रुघन पासवान एवं रमेश पासवान भी भगवतपुर गांव के निवासी बताए गये हैं। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने मृतक के शव के साथ भगवतपुर चौक स्थित एनएच 322 को जाम कर दिया। जाम के कारण सड़क के दोनो ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई जिससे राहगीरों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा। इधर आक्रोशित लोग मृतक के स्वजन को समुचित मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर अड़े थे। करीब एक घंटे बाद स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं पुलिस प्रशासन की पहल पर सड़क जाम हटाया गया। घटना के संबंध में बताया गया है कि शुक्रवार कि दोपहर खालिसपुर गांधी चौक के समीप एक निर्माणाधीन भवन में ढ़लाई का काम चल रहा था। इसी दौरान कुछ मजदूर निर्माणाधीन भवन के पास से गुजर रहे विद्युत करंट की चपेट में आ गये। इसमें एक मजदूर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से झुलस गये। झुलसे मजदूरों को खालिसपुर स्थित एक निजी क्लीनिक में प्राथमिक उपचार के पश्चात समस्तीपुर रेफर कर दिया गया। इधर मजदूर की मौत होने पर परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top