बिहार में लगभग 22 हजार डेटा एंट्री ऑपरेटर 17 जुलाई से हड़ताल पर जाएंगे। मुख्य मांगों में सेवा समायोजन, वेतन वृद्धि और स्थायीकरण शामिल। |
अरवल: जिले में कार्यरत सभी संविदा डेटा एंट्री ऑपरेटरों ने 17 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। इस संबंध में राज्य स्तरीय डेटा एंट्री ऑपरेटर एकता मंच ने मंगलवार को जिलाधिकारी कुमार गौरव और एसपी इनामुल हक को लिखित सूचना सौंपी।
प्रमुख मांगें:
ऑपरेटरों ने सरकार से सेवा समायोजन, वेतन वृद्धि, वेतन पुनरीक्षण और स्थायीकरण सहित अन्य सुविधाओं की मांग की है। उनका कहना है कि बार-बार निवेदन के बावजूद इन मांगों पर कार्रवाई नहीं होने के कारण यह निर्णय लिया गया है।
राज्यभर में 22 हजार ऑपरेटर होंगे हड़ताल पर:
बिहार राज्य में लगभग 22,000 डेटा एंट्री ऑपरेटर विभिन्न विभागों में कार्यरत हैं। ये ऑपरेटर सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को लागू करने और विभागीय कार्यों के निष्पादन में अहम भूमिका निभाते हैं। हड़ताल के कारण कई सरकारी योजनाओं और सेवाओं के प्रभावित होने की आशंका है।
मौके पर मौजूद लोग:
लिखित सूचना सौंपने के दौरान तिरसा कुमार, शुभम सिंह, राजीव कुमार, अभिनीत कुमार, निक्की कुमारी और पंकज कुमार सहित कई ऑपरेटर मौजूद थे।
रिपोर्ट: सतवीर सिंह