समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर ओवरब्रिज से कूदी युवती, आरपीएफ की तत्परता से बची जान

Satveer Singh
0

समस्तीपुर। रविवार को समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब एक 17 वर्षीय युवती ने प्लेटफार्म संख्या चार के ऊपर बने ओवरब्रिज से छलांग लगा दी। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद आरपीएफ कर्मियों की तत्परता से युवती की जान बच गई।

छलांग लगाते ही युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद आरपीएफ जवानों ने तत्क्षण उसे उठाकर रेलवे अस्पताल पहुंचाया। प्रारंभिक उपचार के बाद युवती की स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल युवती खतरे से बाहर बताई जा रही है और अस्पताल में उसका इलाज जारी है।

घायल युवती की पहचान बाढ़ (पटना) निवासी तनिष्क कुमारी के रूप में हुई है, जो अरुण कुमार की पुत्री है। घटना के पीछे कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन प्रारंभिक जांच में मामला मानसिक तनाव से जुड़ा बताया जा रहा है।

पुलिस ने युवती के परिजनों को फोन के माध्यम से घटना की सूचना दे दी है। आरपीएफ द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

हाल के दिनों में देशभर में मानसिक तनाव और आत्मघाती प्रवृत्तियों से जुड़ी घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। इससे पहले कानपुर में भी एक 17 वर्षीय छात्रा द्वारा ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया था।

समस्तीपुर रेलवे प्रशासन और आरपीएफ की सतर्कता ने एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया, लेकिन यह घटना समाज और परिवारों को यह सोचने पर विवश करती है कि किशोरों में मानसिक दबाव और संवाद की कमी कितना बड़ा खतरा बन सकता है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top