अरवल। भाकपा माले अरवल द्वारा आयोजित 12वां प्रखंड सम्मेलन रविवार को नगर के अंबेडकर वाचनालय में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सम्मेलन की शुरुआत बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 1 मिनट के मौन के साथ की गई।
सम्मेलन का उद्घाटन भाकपा माले के अरवल विधायक एवं राज्य कमिटी सदस्य कॉमरेड महानंद सिंह ने किया, जबकि सम्मेलन के पर्यवेक्षक की भूमिका कामरेड अवधेश यादव ने निभाई। सम्मेलन के दौरान सर्वसम्मति से 27 सदस्यीय प्रखंड कमेटी का गठन किया गया, जिसमें महेंद्र प्रसाद को नया प्रखंड सचिव चुना गया।
उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कॉमरेड महानंद सिंह ने कहा कि देश में संविधान और लोकतंत्र पर हमले तेज हो गए हैं। उन्होंने भाजपा-जदयू की सरकार को तानाशाही की ओर अग्रसर बताते हुए कहा कि चुनाव आयोग द्वारा बिहार में चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का उद्देश्य गरीबों, पिछड़ों और वंचितों को मतदाता सूची से बाहर करना है।
उन्होंने कहा, "20 वर्षों से भाजपा-जदयू सरकार मतदाता सूची में हेराफेरी कर चुनाव जीतती रही है। अब जब महागठबंधन की लोकप्रियता बढ़ रही है, तो सरकार घबराहट में पुनरीक्षण करा रही है। हमें गांव-गांव, गली-मुहल्लों में बैठक कर जनता को इस साजिश के खिलाफ जागरूक करना होगा।"
सम्मेलन में अरवल प्रखंड के सभी लोकल कमिटी सदस्य, ब्रांच सचिव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। पार्टी नेताओं ने आगामी चुनावों को लेकर संगठन को और अधिक मजबूत करने का संकल्प लिया।
अरवल से सतवीर सिंह की रिपोर्ट