मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड के कवलपुरा गांव में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया। दरवाजे पर गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से वार्ड सदस्य की मौत हो गई। मृतक की पहचान कवलपुरा पंचायत के वार्ड संख्या 8 के सदस्य मुन्ना राय (30 वर्ष), पिता रामविचार राय के रूप में हुई है।
घटना के बाद परिजनों ने बताया कि मुन्ना राय दरवाजे पर गिरे बिजली के तार के संपर्क में आते ही करेंट लगने से मौके पर ही गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक विवाहित थे और उनके दो बेटे व एक बेटी है। परिवार बेहद गरीब है और मृतक खेती-बारी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनका ससुराल बंगरा पंचायत के हंसापीर गांव में है।
घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह, सरपंच अनिल सिंह और पूर्व मुखिया प्रतिनिधि रंजन यादव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की।
स्थानीय लोग बिजली विभाग की लापरवाही को हादसे की बड़ी वजह मानते हुए मुआवजे की मांग कर रहे हैं।