परिवार नियोजन पखवाड़े में 21 महिलाओं का हुआ बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी शून्य

Satveer Singh
0

मांझी। मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में बुधवार को परिवार नियोजन पखवाड़े के तहत 21 महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया, जबकि पुरुष नसबंदी का आंकड़ा शून्य रहा।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रोहित कुमार ने बताया कि पखवाड़े के दौरान सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर परिवार नियोजन को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली परिवार नियोजन से संबंधित दवाइयां लोगों को निःशुल्क दी जा रही हैं।

स्वास्थ्य केंद्र में लगाए गए काउंटर पर परिवार नियोजन से जुड़ी हर जानकारी दी जा रही है। विभाग की ओर से महिलाओं का बंध्याकरण, प्रसव की पहचान और कंडोम वितरण की व्यवस्था की गई है।

डॉ. कुमार ने अपील की कि पुरुष भी आगे आएं और नसबंदी कराएं, ताकि परिवार नियोजन का लक्ष्य पूरा हो सके। इस अवसर पर डॉ. सुबोध सिंह, डॉ. मोनल, स्वास्थ्य प्रबंधक राम मूर्ति, बीसीएम विवेक ब्याहुत सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!