ABVP औरंगाबाद विभाग की अरवल में बैठक संपन्न, सदस्यता अभियान और संगठन विस्तार पर बनी रणनीति

Satveer Singh
0

अरवल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) औरंगाबाद विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को अरवल जिले में संपन्न हुई। बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों, सदस्यता अभियान और संगठनात्मक पुनर्गठन को लेकर गहन चर्चा हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रांत संगठन मंत्री रौशन सिंह उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए संगठन को अधिक सक्रिय और प्रभावी बनाने पर जोर दिया।

बैठक की अध्यक्षता विभाग संयोजक गोपाल शर्मा ने की। उन्होंने औरंगाबाद विभाग के तीनों जिलों – औरंगाबाद, अरवल और जहानाबाद – में संगठन की वर्तमान स्थिति और कार्यों की जानकारी साझा की। बैठक में परिषद के 77वें स्थापना दिवस के सफल आयोजन की समीक्षा की गई और कार्यकर्ताओं को इसके लिए बधाई दी गई।

प्रांत संगठन मंत्री रौशन सिंह ने कहा कि ABVP का स्थापना दिवस न सिर्फ उत्सव है बल्कि यह युवाओं में राष्ट्रभक्ति, नेतृत्व और सामाजिक चेतना जागृत करने का माध्यम भी है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि 20 जुलाई 2025 तक विभाग के अंतर्गत सभी नगर एवं कॉलेज इकाइयों का पुनर्गठन पूरा कर लिया जाएगा।

सदस्यता अभियान को लेकर भी बैठक में रणनीति तैयार की गई। इस बार औरंगाबाद विभाग का कुल लक्ष्य 28,000 नए सदस्य जोड़ने का रखा गया है, जिसमें औरंगाबाद जिले से 12,000, अरवल से 6,000 और जहानाबाद से 10,000 छात्र जोड़ने का लक्ष्य तय किया गया है।

बैठक में प्रांत 10+2 संयोजक डॉ. मुकेश कुमार और प्रांत सह मंत्री सूरज पासवान भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यालय स्तर पर संगठन विस्तार पर जोर दिया और छात्र-छात्राओं में राष्ट्रभावना व सामाजिक चेतना जगाने की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया।

बैठक में जिला संयोजक अभय कुमार (औरंगाबाद), सुरजीत कुमार (जहानाबाद), अमरकृति (अरवल) ने अपने-अपने जिलों की संगठनात्मक प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कई छात्रहित से जुड़े मुद्दों को भी उठाया, जिनमें छात्रावासों की स्थिति, नियमित कक्षाएं, पुस्तकालय की सुविधा और परीक्षा प्रणाली में पारदर्शिता जैसे विषय प्रमुख रहे।

इस बैठक में विकास कुमार, गौरव मिश्रा, राहुल सिंह, अमरकांत यादव, रौनक कुमार, मोहन कुमार समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिन्होंने संगठन के कार्यों को मजबूती देने हेतु अपने विचार और सुझाव साझा किए।

बैठक का समापन संकल्प के साथ हुआ कि ABVP का प्रत्येक कार्यकर्ता छात्र हित, राष्ट्र निर्माण और सामाजिक जागरूकता की दिशा में निरंतर सक्रिय रहेगा।

अरवल से सतवीर सिंह की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top