अरवल | नगर परिषद क्षेत्र के मोथा स्थित एक निजी रेस्टोरेंट में राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन का जिला सम्मेलन भव्य रूप से आयोजित हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता मैनपुरा पंचायत के पूर्व मुखिया रामईश्वर प्रसाद ने की। जिले के सभी प्रखंडों से आए संगठन के प्रतिनिधियों और सदस्यों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष अशोक साहू ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, "हमारा समाज अगर किसी भी राजनीतिक दल से विधानसभा या लोकसभा का टिकट पाता है, तो पूरा समाज उस दल और व्यक्ति को एकजुट होकर समर्थन देगा।" उन्होंने सामाजिक एकता और राजनीतिक भागीदारी को समय की आवश्यकता बताया।
राष्ट्रीय संगठन मंत्री गिरीश साहू ने युवाओं से समाजहित में एकजुट होने की अपील करते हुए कहा, "एकता में अपार शक्ति है। समाज के युवाओं को जागरूक और संगठित होकर आगे आना होगा।"
प्रदेश युवा अध्यक्ष अमितेश कुमार मंटू ने कहा कि समाज की तरक्की तभी संभव है जब युवा आगे आकर नेतृत्व करें और संगठन को मजबूत करें।
समाजसेवी एवं व्यवसायी सिद्धनाथ प्रसाद ने वर्तमान सरकार से व्यवसायियों की सुरक्षा की गारंटी की मांग करते हुए कहा, "सरकार को चाहिए कि व्यवसायिक हितों की रक्षा हेतु ठोस कदम उठाए और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करे।"
सम्मेलन में डॉ. सुनील कुमार साहू, जेपी गुप्ता, लवकुश साहू, सोनू कुमार गुप्ता, जिला अध्यक्ष नरेश प्रसाद, जय साहू, विनोद साहू, अनिल गुप्ता सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों से सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सामाजिक एकता, संगठन की मजबूती, राजनीतिक भागीदारी और व्यवसायिक सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। सम्मेलन में आए सभी सदस्यों को सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया और संगठन को और सशक्त बनाने का संकल्प लिया गया।
अरवल से सतवीर सिंह की रिपोर्ट