0
Translate
Home  ›  बिहार समाचार

महादलित परिवारों के बीच पर्चा वितरण, 50 परिवारों को मिला सरकारी आवासीय भूमि का अधिकार

"अरवल। जिला पदाधिकारी कुमार गौरव के निर्देशन में बुधवार को समाहरणालय परिसर में अभियान बसरा-2 के तहत सर्वेक्षित भूमिहीन महादलित परिवारों के बीच पर्चा वि"

50 परिवारों को मिला सरकारी आवासीय भूमि का अधिकार

महादलित परिवारों के बीच पर्चा वितरण, 50 परिवारों को मिला सरकारी आवासीय भूमि का अधिकार


अरवल। जिला पदाधिकारी कुमार गौरव के निर्देशन में बुधवार को समाहरणालय परिसर में अभियान बसरा-2 के तहत सर्वेक्षित भूमिहीन महादलित परिवारों के बीच पर्चा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिला प्रशासन के अनुसार, यह योजना सरकार की महत्वपूर्ण पहल है जिसके तहत भूमिहीन परिवारों को आवासीय भूमि उपलब्ध कराई जा रही है। अभियान के तहत आज लगभग 50 लाभार्थियों को आवासीय पर्चा दिया गया। अब तक कुल 504 पात्र लाभार्थियों में से 437 को पर्चा उपलब्ध कराया जा चुका है।

डॉ. अंबेडकर समरस सेवा अभियान के अंतर्गत 194 योग्य लाभार्थियों में से 78 को पर्चा दिया गया है। शेष लाभार्थियों को 15 अगस्त से पूर्व पर्चा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

कलेर प्रखंड में 8, करपी में 10, अरवल में 10, कुर्था  12 और सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखण्ड में 10 सहित अन्य क्षेत्रों के 50 परिवारों को 3 से 5 डिसमिल भूमि आवंटित की गई है।

सभी पंचायतों में शिविर आयोजित कर नाम जोड़ने और पर्चा वितरण की प्रक्रिया जारी है। इस मौके पर अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, आपूर्ति पदाधिकारी, जनसंपर्क पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी एवं लाभार्थी मौजूद रहे।

रिपोर्ट: सतवीर सिंह 
Search
Menu
Theme
Share
Additional JS