0
Now view it in your language
Home  ›  बिहार समाचार

अरवल में सोन नदी में डूबने से 15 वर्षीय किशोर की मौत

"अरवल। अरवल जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां सोन नदी में नहाने के क्रम में 15 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गई।"


अरवल। अरवल जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां सोन नदी में नहाने के क्रम में 15 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मल्ही पट्टी निवासी शहादत हुसैन के पुत्र आबिद हुसैन के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, किशोर नहाने के लिए नदी में उतरा था, इसी दौरान गहरे पानी में जाने से वह डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि टुन्नू शर्मा के नेतृत्व में काफी खोजबीन की गई, जिसके बाद शव को बरामद किया गया।

शव को सदर अस्पताल लाया गया, जहां आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि टुन्नू शर्मा, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शाह फ़राज़ और राजद नेता शमीम अहमद सहित कई लोग मौजूद रहे।

स्थानीय लोगों ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रशासन ने लोगों से बरसात के मौसम में नदी में नहाने के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है।

 रिपोर्ट: सतवीर सिंह 
Search
Menu
Theme
Share
Additional JS