गरखा के बसंत हाई स्कुल के ग्राउंड में बनाया गया है ट्रैक |
छपरा। आगामी पांच व छ्ह जुलाई को गरखा में आयोजित 42वीं जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता की तैयारी पूरे जोर शोर से जारी है. उक्त जानकारी सारण जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव गजेंद्र कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष जिला प्रतियोगिता की मेजबानी अलग अलग प्रखंड इकाइयों को सौंपी जाती है. प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए गरखा प्रखंड इकाई के नारायण सिंह को आयोजन सचिव बनाया गया है. श्री सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों के ठहरने, भोजन, आवागमन और ईवेंट संपन्न कराने के लिए अलग अलग उप समितियां बनायी गयी हैं. वहीं आयोजन स्थल बसंत उच्च विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में निर्मल ठाकुर, संजय सिंह, मिंटू जी और कमलजीत कुमार की निगरानी में ट्रैक तैयार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि जिला प्रतियोगिता में अंडर 14 व 16 के बालक तथा बालिका समेत पुरुष और महिला वर्ग के खिलाड़ी विभिन्न प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकेंगे. चूंकि नेशनल के लिए ऑन द स्पॉट चयन होगा इसलिए खिलाड़ियों को अपने जन्म प्रमाण पत्र के साथ आने का निर्देश दिया गया है. संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आंध्र प्रदेश के तिरूपति में आयोजित राष्ट्रीय इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट में शिरकत के लिए भेजा जाएगा।