सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट या गांवों की शांति भंग करने पर जाना होगा जेल : थानाध्यक्ष

Satveer Singh
0
सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट या गांवों की शांति भंग करने पर जाना होगा जेल : थानाध्यक्ष

मशरक (सारण)। मशरक थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने मुहर्रम पर्व को लेकर थाना क्षेत्र के गांवों में शाति व्यवस्था बिगाड़ने वालों के लिए चेतावनी दी, उन्होंने मुहर्रम के पर्व पर आम लोगों से शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मुहर्रम का त्योहार आपसी भाईचारे और त्याग का प्रतीक है, जिसे सभी समुदायों को मिल-जुलकर मनाना चाहिए। अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी प्रकार की समस्या या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की। वहीं थाना क्षेत्र के गांवों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और गश्ती भी बढ़ा दी गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट या टिप्पणियाँ साझा न करें, ताकि शांति और कानून-व्यवस्था बनी रहे। पुलिस हर स्थिति पर नजर रख रही है और किसी भी अराजक तत्व के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि आप सोशल मीडिया चलाते हैं तो सावधानी बरतें,यदा सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करते हैं या ग़लत कमेट करने की मंशा रखते हैं तो आप पर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा। आपकों बता दें कि मुहर्रम का त्योहार शांति और सौहार्द्र के साथ मनाने को लेकर मशरक थाना में शांति समिति की बैठक भी आयोजित किया गया। बैठक में थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने कहा कि शांति व्यवस्था कायम रखने में आप सभी पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। प्रशासन आप सभी के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है। उन्होंने कहा कि हुड़दंगियों को किसी किसी भी सूरत मे बख्शा नहीं जाएगा। किसी भी तरह की अनहोनी होने पर अविलंब पुलिस प्रशासन को सूचित कर शांति व्यवस्था बनाने में अपनी सहभागिता दिखाये।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top