छपरा। शहर के करीमचक, राहत रोड के हसन मंजिल निवासी एडवोकेट फैयाज हसन और रूही हसन के पुत्र सैयद आरिश हसन को संसद के उच्च सदन में आयोजित एक कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एवं राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी ने सम्मानित किया. उन्हें यह सम्मान संसदीय कार्य प्रणाली प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया. आरिश सैयद नबी हसन के प्रपौत्र एवं सैयद जकी हसन के पौत्र हैं. ज्ञात हो कि यह कार्यक्रम देश के सबसे प्रतिष्ठित एवं दुर्लभ अवसरों में से एक माना जाता है. जिसके चयन प्रक्रिया अत्यंत प्रतिस्पर्धी होती है. जिसमें देश के सभी राज्यों से महज 35 से 40 प्रशिक्षुओं को चयनित किया जाता है. सभी चयनित प्रतिभागियों को सांसदों के निजी सचिव, यूपीएससी के प्रतिभागी, राजनीति शास्त्री और सीए के साथ प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है. इस दौरान उन्हें संसदीय सचिवालयों, केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों एवं वरिष्ठ नौकरशाहों के साथ प्रत्यक्ष रूप से कार्य करने का अवसर प्रदान किया जाता है. इससे उनमें नीति-निर्माण, विधायी अनुसंधान और संसदीय कार्यप्रणाली की गहन समझ प्रदान की जाती है. अपने अपने क्षेत्र के माहिर लोगों के साथ प्रशिक्षण में आरिश ने अपने अलग मुकाम बना कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. उपराष्ट्रपति महोदय के संरक्षण में आयोजित इस कार्यक्रम में आरिश हसन को कम उम्र में बहुत बड़ी और एक अत्यंत गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई. आरिश सम्प्रति देश के प्रतिष्ठित संस्था एमेटी यूनिवर्सिटी से बीबीए एलएलबी की पढ़ाई कर रहे हैं. यह उनकी पढ़ाई का अंतिम वर्ष है. वे सुप्रिम कोर्ट में प्रैक्टिस करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि संसदीय कार्यप्रणाली में प्रशिक्षण से उनकी सोच को एक व्यापक आयाम मिला. जो प्रोफेशनल जीवन में बेहद उपयोगी होगा. उपराष्ट्रपति से सम्मानित होने पर उनके हौसलों को और भी मजबूती मिली है.