संवेदनशील प्रशासन की मिसाल: अरवल में DM और SP ने दिव्यांग की समस्या सुनी

Satveer Singh

अरवल। जिले में आज मानवता और सुशासन की अनोखी तस्वीर देखने को मिली। जिला पदाधिकारी कुमार गौरव और पुलिस अधीक्षक डॉ. इनामुल हक ने एक दिव्यांग व्यक्ति की समस्या को गंभीरता से लेते हुए न केवल उसे सुना बल्कि कार्यालय से नीचे उतरकर उससे मिले।

दिव्यांग व्यक्ति जमीनी विवाद को लेकर अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुँचे थे। जैसे ही अधिकारियों को जानकारी मिली, दोनों अधिकारी स्वयं बाहर आए और उसकी समस्या का संज्ञान लिया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मामले की त्वरित जांच कर न्यायपूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

यह कदम प्रशासन की संवेदनशीलता और जनसरोकार के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ऐसे प्रयास जनता में प्रशासन के प्रति विश्वास और पारदर्शिता को मजबूत करते हैं।

रिपोर्ट: सतवीर सिंह 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top