अरवल। केंद्रीय चयन पर्व (सिपाही भर्ती) द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण का सफल आयोजन बुधवार को अरवल जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुआ। यह परीक्षा एकल पाली में दोपहर 12:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक आयोजित की गई।
इस दौरान डीएम कुमार गौरव ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने फतेहपुर संज कॉलेज अरवल, उमेश्वर उच्च विद्यालय, एसएसएसएसपीएस कॉलेज, बालिका उच्च विद्यालय और जे पी उच्च विद्यालय में परीक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने केंद्राधीक्षक, पर्यवेक्षक और बीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा सीसीटीवी कैमरे, जेमर, वीडियोग्राफी सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने परीक्षा कार्य में सतर्कता और केंद्रीय चयन पर्व के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
परीक्षा में कुल 3328 परीक्षार्थियों में से 2508 अभ्यर्थी उपस्थित रहे जबकि 820 अनुपस्थित पाए गए। विभिन्न केंद्रों पर उपस्थिति इस प्रकार रही:
फतेहपुर संज कॉलेज: 881 में से 660 उपस्थित
उमेश्वर उच्च विद्यालय: 585 में से 442 उपस्थित
एसएसएसएसपीएस कॉलेज: 784 में से 616 उपस्थित
बालिका उच्च विद्यालय: 588 में से 448 उपस्थित
जे पी उच्च विद्यालय: 490 में से 342 उपस्थित
जिला जन संपर्क पदाधिकारी ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।