अरवल जिले में स्थायी एवं अस्थायी चेक पोस्ट स्थापित किए जाएंगे तथा सीसीटीवी कैमरों के अधिष्ठापन हेतु स्थान चिन्हित कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।
अरवल। जिला पदाधिकारी कुमार गौरव एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. इनामुल हक मेंगु की अध्यक्षता में जिले में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनिज विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) उपस्थित रहे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले में स्थायी एवं अस्थायी चेक पोस्ट स्थापित किए जाएंगे तथा सीसीटीवी कैमरों के अधिष्ठापन हेतु स्थान चिन्हित कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। जिला पदाधिकारी ने सभी चेकपोस्टों पर वाहनों की सघन चेकिंग के निर्देश दिए।
साथ ही अरवल जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क रहते हुए विशेष निगरानी रखने के निर्देश जारी किए गए। यह कदम जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है।
रिपोर्ट: सतवीर सिंह