अरवल में 33 केवी ग्रीड में तकनीकी खराबी, कई फीडरों पर बिजली आपूर्ति प्रभावित

Satveer Singh
0

अरवल। जिले के अताउल्लाह ग्रीड में 33 केवी इनडोर VCB का इंसुलेशन कमजोर होने के कारण बिजली आपूर्ति पर असर पड़ा है। तकनीकी खराबी की वजह से 33 केवी अरवल, केयाल फीडर और चौरम फीडर को फिलहाल करपी और ओल्ड अरवल फीडर से लोड रिस्ट्रिक्शन (रोटेशन) के जरिए बिजली दी जा रही है।

बिजली विभाग के अनुसार, खराबी को दूर करने का काम जारी है, जिसे पूरी तरह ठीक होने में 2 से 3 दिन का समय लग सकता है। विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग और धैर्य बनाए रखने की अपील की है।

मुख्य बिंदु:

अताउल्लाह ग्रीड में 33 केवी इनडोर VCB का इंसुलेशन कम हुआ

अरवल, केयाल और चौरम फीडर प्रभावित

लोड रोटेशन से आपूर्ति बहाल

मरम्मत में 2-3 दिन लगेंगे





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(2)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top