अरवल। जिले के फखरपुर गांव में दलित युवक की निर्मम पिटाई कर हत्या की घटना ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद भाजपा कोशी प्रमंडल क्षेत्रीय सह प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय, भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य एवं पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अजय पासवान, जिला महामंत्री जितेश कुमार सिंह, भाजपा नेता दीपक शर्मा, भाजपा जिला मंत्री टोनू कुमार मिश्रा, अरवल ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जितेंद्र कुशवाहा सहित अन्य नेताओं ने फखरपुर गांव पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की और पूरी घटना की जानकारी ली।
भाजपा नेताओं ने इस नृशंस हत्या की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं समाज के लिए कलंक हैं और कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती हैं। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई कर दोषियों को गिरफ्तार करने एवं मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की।
नेताओं ने मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि—
"हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। शत-शत नमन।"
रिपोर्ट: सतवीर सिंह