छपरा। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित प्रधानाध्यापक के पद पर अभिलाषा कुमारी ने बुधवार को उच्च माध्यमिक विद्यालय देवरिया हसुलाही, जलालपुर में योगदान दिया। उन्हें पदभार विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार सिंह ने सौंपा।
पदभार ग्रहण करने के बाद अभिलाषा कुमारी ने विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं से परिचय प्राप्त किया और अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि वे पूर्व में विशेश्वर सेमिनरी प्लस टू इंटर कॉलेज छपरा में जंतु विज्ञान विषय की विशिष्ट शिक्षिका के रूप में कार्यरत थीं। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और छात्रों में अनुशासन बनाए रखना है।
गौरतलब है कि यह विद्यालय वर्ष 2020 में मिडिल से अपग्रेड होकर प्लस टू बना था और तब से अब तक प्रभारी प्रधानाध्यापक के सहारे संचालित हो रहा था। नवनियुक्त प्रधानाध्यापिका के आने से विद्यालय में उत्साह का माहौल देखने को मिला।
इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार सिंह एवं अन्य शिक्षकों ने अभिलाषा कुमारी को बुके और डायरी भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में वरीय शिक्षिका आशा कुमारी, विनीता कुमारी, अर्चना कुमारी, सुधा नलिनी, सरोज कुमारी, अमित कुमार, संदीप कुमार, विश्वजीत बशाक, श्यामली कुमारी, राजीव, दुर्गेश, अंशु, योगेंद्र कुमार, खुशबू, प्रीति, नंदकिशोर, त्रयंबक पांडेय समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।