मजदूर की हत्या मामले में 12 घंटे में खुलासा, दो सगे भाई गिरफ्तार

Satveer Singh
0

किशनगंज, बिहार – कोचाधामन प्रखंड के पाटकाई कला पंचायत अंतर्गत घूरना गांव में रविवार शाम एक मजदूर की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया। मृतक की पहचान लखन मुर्मू (मूल निवासी - हालामाला) के रूप में हुई है, जो पिछले कुछ समय से घूरना गांव में रहकर मजदूरी कर जीवन यापन कर रहा था।

घटना के महज 12 घंटे के भीतर पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो सगे भाइयों – सोम हांसदा और निमाई हांसदा को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि मृतक का आरोपियों की फूफी से कथित अवैध संबंध था। इसी बात को लेकर दोनों भाई उसे समझाने पहुंचे थे, लेकिन बातचीत के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि उन्होंने लाठी से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण लखन मुर्मू की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही कोचाधामन थाना अध्यक्ष रंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम के सहयोग से घटनास्थल की बारीकी से जांच की गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

एसपी सागर कुमार ने बताया कि तकनीकी साक्ष्य और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर पुलिस ने एक मजबूत केस तैयार किया है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस त्वरित कार्रवाई से आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।

स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top