समस्तीपुर। जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत चकमहेसी थाना की पुलिस ने एक युवक को देसी कट्टा एक बिना नंबर प्लेट की हीरो बाइक के साथ ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना मिलते ही थाने से सहायक अवर निरीक्षक संजीव कुमार सिंह को दलबल के साथ हजपुरवा पंचायत के बख्तियारपुर में भेजा गया। पकड़े गये युवक की पहचान शंभू सहनी के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गई है। ग्रामीणों ने युवक को शक के आधार पर खदेड़ा उसके कमर से देसी कट्टा सड़क पर गिरी, ग्रामीण ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। ग्रामीणों ने बताया कि बिना नंबर प्लेट की बाइक पर चार युवक सवार होकर गांव में घूम रहे थे। पुलिस को देखते ही तीन भाग निकले। ग्रामीणों द्वारा पकड़े गये एक युवक के पास से एक बिना नंबर प्लेट की हीरो बाइक पुलिस ने जप्त करते हुए थाना लाई गई। थाने में एक प्राथमिक संख्या 107/25 दर्ज करते हुए उसे आर्म्स एक्ट का अभियुक्त बनाया गया है।