मुख्यपृष्ठ बिहार समाचार अरवल में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित अरवल में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित Satveer Singh फ़रवरी 08, 2025 0 अरवल: माननीय मंत्री, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार सरकार-सह-माननीय प्रभारी मंत्री अरवल जिला, श्री हरि सहनी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान माननीय प्रभारी मंत्री ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने मनरेगा योजना के तहत जिला परिषद को योजना का क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया और दोहरीकरण पर सख्त अनुशासनिक कार्रवाई की चेतावनी दी।प्रभारी मंत्री ने वंशी प्रखंड के खटांगी पंचायत में वृक्षारोपण की जांच कराने की दिशा में संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने अरवल विधायक को निर्देशित किया कि विद्युत विभाग बलपूर्वक स्मार्ट मीटर न लगाए, और रामपुर चाय अंतर्गत गोपी बिगहा में जर्जर तार बदलने के लिए कार्यवाही करने की बात कही।बैठक में यह भी तय हुआ कि सभी ग्राम पंचायतों में विद्युत बिल भुगतान के लिए समय पर सभा आयोजित की जाएगी और राशन कार्ड में नाम जोड़ने का कार्य शीघ्र पूरा किया जाएगा। सोनतटीय इलाकों में पानी के स्तर के घटने पर पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु चापाकल लगाने का निर्देश दिया गया।माननीय मंत्री ने पथ निर्माण विभाग को कतिग्रसत पुलों के निर्माण के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जबकि स्वास्थ्य विभाग को एक्सपायरी दवाओं की जांच कर उचित कार्रवाई करने को कहा। शिक्षा विभाग को परासी विद्यालय में चाहरदीवारी का निर्माण समय पर कराने का निर्देश दिया गया।आवास योजना के तहत सर्वे का कार्य जारी है, जिसमें असहाय व्यक्तियों का नाम जोड़ने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, जीविका के तहत शहरी क्षेत्र में चयनित लाभार्थियों को माननीय प्रभारी मंत्री द्वारा कुल ₹48.85 लाख का चेक प्रदान किया गया।बैठक में माननीय विधायक अरवल श्री महानन्द सिंह, जिला पदाधिकारी श्री कुमार गौरव, अपर समाहर्ता श्रीमती सईदा खातुन, उप विकास आयुक्त श्री बिनोद कुमार, 20 सूत्री उपाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, मिथिलेश कुमार और अन्य जिलास्तरीय अधिकारी भी उपस्थित थे। Tags अरवलबिहार समाचार Facebook Twitter Whatsapp और नया पुराने