0
Translate
Home  ›  अरवल  ›  बिहार समाचार

अरवल में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

"अरवल: आज अरवल के समाहरणालय परिसर में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।"

अरवल में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

अरवल: आज अरवल के समाहरणालय परिसर में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में श्री हरि सहनी, माननीय मंत्री, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार सरकार-सह-माननीय प्रभारी मंत्री, अरवल जिला ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।


कार्यक्रम के दौरान, माननीय प्रभारी मंत्री ने समाज में हो रही लैंगिक हिंसा, दहेज प्रथा, बाल विवाह और अन्य कुरीतियों के उन्मूलन के लिए लोगों को जागरूक किया। उन्होंने इन सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया।


इस अवसर पर माननीय प्रभारी मंत्री द्वारा उपस्थित किशोरियों के बीच माहवारी स्वच्छता कीट और गर्भवती महिलाओं को पोषण टोकरी का वितरण भी किया गया।


कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी अरवल श्री कुमार गौरव, अपर समाहर्ता श्रीमती सईदा खातुन, उप विकास आयुक्त श्री बिनोद कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस श्रीमती रचना सिंहा और अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी भी उपस्थित थे। इस जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में महिलाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देना और उन्हें स्वच्छता व पोषण के बारे में जागरूक करना था।


Search
Menu
Theme
Share
Additional JS