0
Translate
Home  ›  अरवल  ›  बिहार समाचार

Arwal News: सदर अस्पताल में एक्सपायरी दवाएं देने का मामला, जिला पदाधिकारी ने जांच समिति का गठन किया

"अरवल: सदर अस्पताल अरवल में मरीजों को एक्सपायरी दवाएं दिए जाने की सूचना जिला पदाधिकारी के समक्ष एक मरीज ने आवेदन के माध्यम से दी।"

Arwal News: सदर अस्पताल में एक्सपायरी दवाएं देने का मामला, जिला पदाधिकारी ने जांच समिति का गठन किया

अरवल: सदर अस्पताल अरवल में मरीजों को एक्सपायरी दवाएं दिए जाने की सूचना जिला पदाधिकारी के समक्ष एक मरीज ने आवेदन के माध्यम से दी। सूचना मिलने के बाद जिला पदाधिकारी श्री कुमार गौरव ने तुरंत संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के लिए त्रिसदस्सीय जांच समिति का गठन किया और अस्पताल में दी जा रही दवाओं की जांच के निर्देश दिए।


जिला पदाधिकारी ने बताया कि इस कृत्य में जो भी कर्मचारी या अधिकारी शामिल पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह कदम अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और मरीजों के हित में उठाया गया है।

Search
Menu
Theme
Share
Additional JS