जहानाबाद सांसद डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद यादव को जन्मदिन पर मिली शुभकामनाएँ, राजू रंजन पासवान ने आवास पर पहुंचकर दी बधाई
"जहानाबाद सांसद डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद यादव को जन्मदिन पर मिली शुभकामनाएँ, राजू रंजन पासवान ने आवास पर पहुंचकर दी बधाई"
अरवल / जहानाबाद। जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद यादव के जन्मदिन के शुभ अवसर पर आज उनके आवास पर शुभचिंतकों का तांता लगा रहा। इसी क्रम में सांसद प्रतिनिधि सह अध्यक्ष, श्रीमती उर्मिला देवी फाउंडेशन अरवल के अध्यक्ष श्री राजू रंजन पासवान ने उनके आवास पर पहुंचकर ससम्मान बधाई एवं शुभकामनाएँ अर्पित कीं।
इस अवसर पर श्री राजू रंजन पासवान ने सांसद डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद यादव को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की। उन्होंने कहा कि डॉ. यादव का राजनीतिक जीवन जनसेवा और समाजहित के कार्यों से प्रेरित रहा है। क्षेत्र के विकास, गरीब-वंचितों की आवाज और जनसमस्याओं के समाधान के लिए उनका योगदान सराहनीय है।
श्री राजू रंजन पासवान ने अपने संदेश में कहा—
“डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद यादव जी जनसेवा के प्रति सदैव समर्पित रहे हैं। उनके मार्गदर्शन और प्रेरणा से क्षेत्र के विकास कार्यों में निरंतर ऊर्जा मिलती रहती है। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन प्रदान करें, ताकि वे इसी तरह समाज और देश की सेवा करते रहें।”
इस दौरान सौहार्दपूर्ण वातावरण देखने को मिला। स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने भी सांसद को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं और उनके नेतृत्व की सराहना की।